भीलवाड़ा। मानकियास (बागोर) ग्राम में लोगो ने अजगर को पकड़ा। ग्रामीणों को लगभग 5 बजे गांव के नजदीक अजगर दिखा तो गांव में सूचना दी गई, इस पर गांव के सभी युवा तुरंत वहा पहुंचे और वन विभाग को सूचित किया। वन विभाग की टीम देरी से आने की स्थिति में गांव वालो ने निडरता दिखाते हुए अजगर को पकड़ लिया। इस दौरान गांव के भेरू गुगड़, शंभु गुर्जर, सुरेश गुर्जर, आकाश गुर्जर आदि मौजूद रहे।